STORY OF THE DAY
अपनों की कीमत
पढ़ाई पूरी करने के बाद एक छात्र किसी बड़ी कंपनी में नौकरी पाने की चाह में इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा
छात्र ने बड़ी आसानी से पहला इंटरव्यू पास कर लिया
अब फाइनल इंटरव्यू कंपनी के डायरेक्टर को लेना था और डायरेक्टर को ही तय करना था कि उस छात्र को नौकरी पर रखा जाए या नहीं
डायरेक्टर ने छात्र का सीवी (curricular vitae) देखा और पाया कि पढ़ाई के साथ- साथ यह छात्र ईसी (extra curricular activities) में भी हमेशा अव्वल रहा
डायरेक्टर- क्या तुम्हें पढ़ाई के दौरान कभी छात्रवृत्ति (scholarship) मिली…?
छात्र- जी नहीं…
डायरेक्टर- इसका मतलब स्कूल-कॉलेज की फीस तुम्हारे पिता अदा करते थे..
छात्र – जी हाँ , श्रीमान ।
डायरेक्टर- तुम्हारे पिताजी क्या काम करते है?